पटना, सितम्बर 30 -- राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने दुर्गापूजा और विजयादशमी की बिहारवासियों व देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने शुभकामना संदेश में कहा कि दुर्गापूजा एवं विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। यह हमें ईमानदारी, सच्चरित्रता, सहिष्णुता, सेवा, करुणा आदि शाश्‍वत जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कामना की है कि यह त्योहार राज्य एवं देश में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आये तथा सबके जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे। राज्यपाल ने इस त्योहार को आपसी प्रेम, भाईचारा और सद्भावना के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाने की अपील की है, ताकि हमारी गौरवपूर्ण सांस्कृतिक परम्परा समृद्ध हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...