लखनऊ, मई 29 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गोवा राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि गोवा राज्य अपनी समद्ध सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य एवं ऐतिहासिक परंपराओं के लिए देश-विदेश में विशिष्ट पहचान रखता है। पर्यटन, शिक्षा और सतत विकास के क्षेत्र में गोवा ने उल्लेखनीय प्रगति की है। राज्यपाल ने विश्वास जताया कि गोवा राज्य आने वाले वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा। वहां जनता निरंतर सुख, समृद्धि एवं शांतिपूर्ण जीवन के पथ पर अग्रसर रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...