रुद्रपुर, जून 24 -- पंतनगर, संवाददाता। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय में राज्यपाल व कुलाधिपति एवं लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. ध्यान पाल सिंह की मूर्ति का अनावरण व पार्क का लोकार्पण किया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि कृषि, बीज उत्पादन, कृषक कल्याण को नई ऊचाइयों तक ले जाने में डॉ. ध्यान पाल सिंह का योगदान अतुलनीय है। वह वर्ष-1945 से भारतीय प्रशासनिक सेवा में कार्यरत रहे। 28 जनवरी, 1966 को जीबी पंत विश्वविद्यलाय के तीसरे कुलपति के रूप में कार्यभार संभाला और वह 19 जनवरी, 1975 तक कुलपति रहे। अपने सेवाकाल में डॉ. सिंह के दूरदर्शी निर्णयों, कृषि के क्षेत्र में किए गए नए प्रयासों ने विवि को विश्व में एक नई पहचान प्रदान की। उनके कार्यकाल में ही विवि हरित क्रांति की जननी के...