रांची, नवम्बर 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल, बरियातू में गुरुवार की शाम 'अचीवर्स नाइट' का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और विशिष्ट अतिथि झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी ने राज्य का नाम रोशन करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विद्यार्थियों को पुरस्कार, मेडल, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान राज्यपाल ने नवनिर्मित अंकुर कार्यशाला का उद्घाटन किया। यहां बच्चे कुछ बनाने, कुछ करने की प्रेरणा लेंगे। इससे पहले राज्यपाल स्कूल में स्थित सीनियर सिटीजन होम पहुंचे, जहां 50 वरिष्ठ नागरिकों को शॉल देकर सम्मानित किया। जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि परिश्रम और लगातार नई सीख ईमानदारी से करें तो हम महान बन सकते हैं। प्राचार्य डॉ रवि प्रकाश तिवारी, शत्रुघ्न लाल ...