बोकारो, जनवरी 15 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। जीजीपीएस बोकारो की प्रतिभाशाली छात्रा अरिबा हसन ने झारखंड राज्य-स्तरीय पाठ/कविता वाचन (सस्वर पाठ) प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया। उनकी यह उपलब्धि प्रतिभा, निरंतर अभ्यास, अनुशासन व आत्मविश्वास का प्रेरक उदाहरण है। यह प्रतिष्ठित आयोजन 57वें वार्षिक कार्यक्रम "एक नए और सशक्त भारत का निर्माण के अंतर्गत भारत का पुनर्निर्माण थीम पर आधारित था। जिसका आयोजन 12 जनवरी को रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोरहाबादी, रांची में किया गया। इस गरिमामय राज्य-स्तरीय समारोह में झारखंड के माननीय राज्यपाल संतोष गंगवार ने स्वयं अरिबा हसन को उनके उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण, स्पष्ट उच्चारण, सधी हुई स्वर-लय व प्रभावशाली अभिव्यक्ति के लिए सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार ने अरिबा को हार्दिक ...