देहरादून, अक्टूबर 4 -- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) के जन मिलन कार्यक्रम में शनिवार को लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में आम नागरिकों और खासतौर पर पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों ने अपनी समस्याओं को राज्यपाल के सम्मुख रखा। वहीं, धोखाधड़ी की शिकार महिला धनराशि वापस मिलने पर राज्यपाल का आभार जताने कार्यक्रम में पहुंची। जन मिलन कार्यक्रम में देहरादून के साथ ही रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और हरिद्वार से 11 लोग अपनी शिकायत लेकर आए थे। इन समस्याओं में भूमि विवाद, धोखाधड़ी, रोजगार, विकास कार्य और आर्थिक सहायता से जुड़े मामले थे। राज्यपाल ने इस दौरान मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और उसे संबंधित जिलाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को तुरंत भेजकर समयबद्ध समाधा...