रांची, फरवरी 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से बुधवार को चिक बड़ाईक समन्वय समिति रांची का एक शिष्टमंडल राजभवन में भेंट किया। राज्यपाल को शिष्टमंडल ने अवगत कराया कि उनके खतियान में कहीं 'चिक' तो कहीं 'बड़ाइक' दर्ज है और कहीं-कहीं 'चिक बड़ाइक' है। राज्य में 'चिक बड़ाइक' अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल हैं, जबकि तीनों एक ही हैं। इस विसंगति के कारण उनके खतियान में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं और उनकी भूमि की सुरक्षा प्रभावित हो रही है। समिति ने राज्यपाल से इस दिशा में आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया। राज्यपाल ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। राज्यपाल से दिव्यांगजनों को 2500 पेंशन के लिए पहल करने की मांग राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से बुधवार को झारखंड दिव्यांग आंदोलन संघ के एक शि...