देहरादून, अगस्त 8 -- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह शुक्रवार को धराली आपदा में घायल जवानों को देखने के लिए आर्मी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने यहां भर्ती लेफ्टिनेंट कर्नल और राइफलमैन से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। राज्यपाल ने भर्ती जवानों के साहस, हिम्मत और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करने के साथ ही उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। घायल जवानों ने राज्यपाल को आपदा के समय वहां के हालात के बारे में बताया। उन्होंने सेना के चिकित्सकों से जवानों के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। इस मौके पर जीओसी सब एरिया मेजर जनरल एमपीएस गिल समेत सेना के अन्य अफसर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...