नैनीताल, जून 4 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने बुधवार को राजभवन में होटल एसोसिएशन नैनीताल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान नैनीताल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन सुविधाओं, अवस्थापना विकास से जुड़ी समस्याओं और उनके संभावित समाधानों पर चर्चा की। राज्यपाल ने कहा कि नैनीताल का प्राकृतिक सौंदर्य और झील पर्यटकों के प्रमुख आकर्षण हैं। पर्यटन क्षेत्र में आधुनिक सुविधाएं विकसित करने की जरूरत है। इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने पर्यटन क्षेत्र में आधुनिकता लाने और गुणवत्तापूर्ण पर्यटन (क्वालिटी टूरिज्म) को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में पार्किंग की समस्या पर राज्यपाल ने कहा कि छोटी-छोटी पार्किंग सुविधाएं, मल्टीस्टोरी पार्किंग और रोपवे जैसे ...