बिजनौर, नवम्बर 13 -- धामपुर। आरएसएम कॉलेज की बीएससी (कृषि ऑनर्स) की प्रतिभावान छात्रा खुशी गुप्ता ने महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के 23वें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्हें यह सम्मान विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा प्रदान किया गया। खुशी गुप्ता को यह स्वर्ण पदक विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए मिला है। उनकी यह उपलब्धि आरएसएम कॉलेज के लिए गर्व का विषय है और अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा में संपूर्ण भारत स्तर पर 16वीं रैंक प्राप्त कर देश के प्रतिष्ठित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक...