देहरादून, अक्टूबर 2 -- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.) ने गुरुवार को सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत खुद झाड़ू पकड़कर राजभवन परिसर में सफाई की। उन्होंने सफाई को लेकर सशक्त संदेश दिया, साथ ही लोगों से अपील की कि वह स्वच्छता को आदत बनाकर दूसरों को भी प्रेरित करें। सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान के हिस्सा लेते हुए राज्यपाल ने कहा कि सरकारी परिसरों की स्वच्छता को सिर्फ तय कर्मचारियों के काम पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए। इसे हरेक को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए। यदि हर व्यक्ति इसे अपनी आदत बना ले, तो स्वच्छ और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव है। राज्यपाल ने जोर देकर कहा कि हमें स्वच्छता के लिए कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि इसकी शुरुआत अपने घर, कार्यस्थल और आस-पास के वातावरण से करनी चाहिए। राज्यपाल ने राजभवन के सभी अ...