बस्ती, अगस्त 5 -- बस्ती, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने बस्ती दौरे पर पहुंच गई हैं। सबसे पहले उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र बंजरिया का निरीक्षण किया। यहां पर विभिन्न प्रकार के फलों, सब्जियों और पौधों के उत्पादित बेहन को देखा। इस दौरान वहां पर कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से आम के विभिन्न वैरायटी की प्रदर्शनी लगाई गई।आम की प्रदर्शनी को देख राज्यपाल ने सराहना की। इसके साथ ही वहां पर विभिन्न प्रकार की इकाइयों को भी देखा। कृषि विज्ञान केंद्र निरीक्षण के बाद राज्यपाल पंडित अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षागृह पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्यक्रम को संबोधित करेंगी।इसके बाद कलेक्ट्रेट में ट्रांसजेंडरों से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...