संभल, फरवरी 20 -- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इटायला माफी स्थित पीएम श्री विद्यालय का निरीक्षण भी किया। स्कूल में उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिले के ऐतिहासिक महत्व से जुड़ी मूर्तियां, बर्तन और सिक्कों को भी देखा। राज्यपाल ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और एक किसान को कृषि विभाग से ट्रैक्टर की चाबी सौंपी। विद्यालय में छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और नशे के विरुद्ध प्रेरणादायक नाटिका प्रस्तुत की, जिसे राज्यपाल ने सराहा। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा बहुओं और जरूरतमंदों को निश्चय पोषण किट वितरित किए। इसके अलावा, राजभवन की ओर से विद्यालयों को 100 पुस्तकें प्रदान की गईं। उन्होंने डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया के प्रयासों व कार्यों की सराहना की। राज्यपाल ने कहा कि सरकारी स्कूलों ...