रांची, दिसम्बर 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ स्वर्णलता की लिखित पुस्तक का विमोचन शुक्रवार को लोकभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने किया। यह पुस्तक रणनीति प्रबंधन के प्रमुख सिद्धांतों पर आधारित है। डॉ स्वर्णलता ने इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एडवांस्ड रिसर्च इन कॉमर्स मैनेजमेंट एंड सोशल साइंस, इंटरनेशनल जर्नल फॉर एडवांस्ड रिसर्च इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी और एसोसिएशन ऑफ एकेडमिक रिसर्चर्स एंड फैकल्टीज, जैसे जर्नलों में कई अंतरराष्ट्रीय शोध-पत्र प्रकाशित किए हैं। उन्होंने वैश्विक कंपनियों और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों के लिए रणनीति विकास और जोखिम प्रबंधन पर परामर्श भी दिया है। विमोचन के दौरान रांची विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ एएन शाहदेव, मारवाड़ी कॉलेज के प्राध्यापक डॉ संजीव चतुर्वेदी, गोड्डा कॉलेज की प्राध्य...