लखनऊ, जून 11 -- उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को राजभवन में डॉ. कमलेश कुमार दुबे की खोज पूर्ण पुस्तक कुंभ-थुण तबला की रचनाएं का विमोचन किया। राज्यपाल ने कमलेश दुबे से पुस्तक के संदर्भ में चर्चा की। लेखक ने बताया कि शतरंग प्रकाशन लखनऊ से प्रकाशित इस पुस्तक में खोज पूर्ण ढंग से यह बताने के प्रमाण दिए हैं कि भारतीय संगीत परंपरा में प्राचीन काल से ही तबला अपने प्राचीन रूप कुंभ-थुण के रूप में उपस्थित रहा है। मुगल काल में इस वाद्य यंत्र का नाम तबला रख दिया गया है । यह वाद्य विशुद्ध रूप से भारतीय संगीत परंपरा का भारतीय वाद्य है। इस अवसर पर नूतन कहानियां के संपादक सुरेंद्र अग्निहोत्री , सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की डा मधु तांबे एवं पूनम दुबे उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...