हजारीबाग, जून 27 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजधानी रांची स्थित राजभवन कार्यालय में आईसेक्ट विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट का औपचारिक विमोचन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, उप कुलसचिव विजय कुमार और पीआरओ मो शमीम अहमद विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान कुलपति प्रो पीके नायक ने राज्यपाल को विश्वविद्यालय की अब तक की वार्षिक उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार विश्वविद्यालय ने शिक्षा, शोध, तकनीकी नवाचार और ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक जुड़ाव के माध्यम से राज्य के विकास में अपनी भूमिका निभाई है। प्रो. नायक ने आगे बताया कि विश्वविद्यालय न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता पर बल दे रहा है, बल्कि विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण, कौशल ...