लखनऊ, अगस्त 3 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को राजभवन लखनऊ से उन्नाव के लिए प्रारंभ हुई दो दिवसीय 'एक पेड़ माँ के नाम 2.0 साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। इस अभियान के तहत राजभवन के अधिकारी एवं कार्मिकों की एक टीम उन्नाव के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पौधारोपण एवं साफ-सफाई से संबंधित गतिविधियों को संचालित करने के लिए रवाना हुई। इस क्रम में राजभवन अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष दल, उन्नाव में गौरा कठेरवा, नवाबगंज एवं आदमपुर बरैठी हसनगंज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचे व पौधरोपण तथा साफ-सफाई अभियान में सम्मिलित हुए। विद्यालय ने कुल 100 पौधे रोपित किए गए। इन पौधों में जा...