रांची, अगस्त 8 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल जाकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने वहां उपस्थित चिकित्सकों एवं अस्पताल प्रबंधन से उनके उपचार की प्रगति और वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने शिक्षा मंत्री के परिजनों से भी भेंट की तथा कहा कि हम सभी ईश्वर से उनके शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर है। उनका ब्रेनडेड हो चुका है, सिर्फ बॉडी ही फंक्शन में है। यह बातें स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शुक्रवार को एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश होने के बाद परिसदन में पत्रकार सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ब्रेन क...