पटना, दिसम्बर 2 -- राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां बुधवार को विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। वे विधानसभा के विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में विधानसभा और विधानपरिषद के सदस्यों को एक साथ संबोधित करेंगे। शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल का संबोधन होगा। बुधवार को ही विधानसभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव का निर्वाचन भी होगा। चार दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर होगा। साथ ही, पांच दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद-विवाद होगा और फिर इससे संबंधी विनियोग विधेयक पेश किया जायेगा। सदन इन पर अपनी सहमति भी प्रदान करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...