देहरादून, अगस्त 30 -- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह शनिवार को लखनऊ राजभवन पहुंचे। उन्होंने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। इस दौरान यूपी और उत्तराखंड के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन एवं जनकल्याण से जुड़ी पहलों पर दोनों राज्यपालों ने चर्चा की। विद्या भारती संस्था से जुड़े विद्यालय की छात्राओं ने भी उनसे शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने जीवन में जीवन में अनुशासन, परिश्रम, संस्कार और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा देने के साथ ही राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...