देहरादून, सितम्बर 14 -- लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) आज उत्तराखण्ड के राज्यपाल के पद पर चार साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। वह सुदर्शन अग्रवाल के बाद दूसरे राज्यपाल हैं, जिन्होंने उत्तराखंड में चार साल का कार्यकाल पूरा किया है। इन चार साल में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उत्तराखण्ड के विकास के लिए पांच मिशन रिवर्स पलायन, महिला सशक्तीकरण एवं बालिका शिक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं तकनीकी, जैविक एवं प्राकृतिक कृषि और वेलनेस निर्धारित करने के साथ ही इन्हें पूरा करने के लिए मजबूती के साथ कदम आगे बढ़ाए। राजभवन में एआई ऑटोमेशन सिस्टम हुआ शुरू राज्यपाल गुरमीत सिंह ने तकनीक पर जोर देते हुए राजभवन को डिजिटल कनेक्ट करने का काम कराया। एआई आधारित स्मार्ट ऑटोमेशन सिस्टम में ऑनलाइन मैनेजमेंट सिस्टम, ई-पास, लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम, डिजिटल डैशबोर...