रांची, मई 6 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने हाल ही के विदेश भ्रमण के दौरान राज्य में औद्योगिक निवेश के लिए किए गए प्रयासों के बारे में राज्यपाल को अवगत कराया। मौके पर मुख्यमंत्री की पत्नी व विधानसभा सदस्य कल्पना सोरेन भी उपस्थित रहीं। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ 11 सदस्यीय उच्च अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल स्पेन और स्वीडन का दौरा कर लौटा है। यह दौरा 19 से 27 अप्रैल तक हुआ। इस दौरे का परिणाम सकारात्मक देखा जा रहा है। झारखंड में निवेश के लिए यूरोपियन निवेश डेस्क बनाया जाएगा और अब तक नौ कंपनियों से निवेश का प्रस्ताव मिला है। फिरा डी बार्सिलोना ने 120 से 170 मिलियन यूरो और टेस्ला ग्रुप ए.एस ने 150 मिल...