जमशेदपुर, जुलाई 7 -- स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी झारखंड माइक्रो वेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने 12वीं वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए उन्हें आमंत्रित किया।प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय सह पर्यावरण प्रमुख बंदे शंकर सिंह, सेंटर के निदेशक अशोक गोयल, मंच के प्रांत प्रचार प्रमुख अमित मिश्रा और युवा प्रमुख पंकज सिंह शामिल थे। राज्यपाल ने मंच के सामाजिक कार्यों, विशेषकर महिला सशक्तिकरण और जन जागरण अभियानों की सराहना की। उन्होंने मंच द्वारा महिलाओं को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर बनेंगी, बल्कि समाज में सूदखोरी जैसी कुप्रथाओं का भी अंत होगा। राज्यपाल ने सम्मेलन में आने का...