बदायूं, जुलाई 23 -- बिल्सी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की बिजली कटौती और खाद की समस्याओं को लेकर मंगलवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। बाद में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम रिपुदमन सिंह सौंपा। जिला महासचिव आलोक सिंह ने कहा कि सरकार किसानों का जमकर उत्पीड़न कर रही है। सिंचाई के समय बिजली कटौती से किसानों की खेतों में खड़ी फसलें सूख रही हैं। सरकार द्वारा किए गए एमएसपी का वादा भी पूरा नहीं किया गया। जिला उपाध्यक्ष सुनीता सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में देश का अन्नदाता सबसे ज्यादा दुखी है। उनकी समस्याओं को सरकार द्वारा गुमराह करती चली आ रही है। अनुग्रह सिंह ने सरकार पर किसानों की आय दोगुनी करने का झूठा वादा करने का आरोप लगाया। इस मौके पर उपासना सिंह,अनिल उपाध्याय,योगेश शर्मा, संतोष कुमार सिंह, अनिल शर्मा, सोनपाल, बीना देवी, लटूरी...