रांची, जुलाई 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। वोकेशनल टीचर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अटल पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से भेंट कर सात सूत्री मांगपत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से बताया कि विद्यालय व कॉलेजों में वोकेशनल के अधिकतर विभाग अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं, लेकिन उन्हें सम्मानजनक मानदेय नहीं मिल रहा है और उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जाता। आग्रह किया कि वोकेशनल विषयों के शिक्षकों और कर्मचारियों के समायोजन पर राजभवन और सरकार को विचार कर, उचित निर्णय लेना चाहिए। राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं पर कुलपतियों की बैठक में विचार किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में अवधेश ठाकुर, डॉ प्रशांत सौरभ और अभिषेक बनर्जी भी शामिल थे। सात सूत्री मांग पत्र में- झ...