रांची, जून 17 -- रांची। वित्त, वाणिज्य कर, योजना एवं विकास तथा संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल को हाल ही में 16वें वित्त आयोग को राज्य सरकार की ओर से सौंपे गए ज्ञापन की प्रति भेंट की। यह प्रति पुस्तक के रूप में तैयार की गई है। हाल ही में झारखंड दौरे पर आए 16वें वित्त आयोग से राज्य सरकार ने आगामी पांच वर्षों के लिए 303527.44 करोड़ रुपये की मांग रखी है। राज्य के 23 विभागों की मांग के अनुसार इसे आयोग के समक्ष रखा गया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी को 41 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत करने की मांग उठाई है। केंद्रीय करों में हिस्सेदारी बढ़ाने की राज्य सरकार की मांग पर 16वें वित्त आयोग ने विचार करने का भरोसा दिलाय...