रांची, मई 6 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी के एक शिष्टमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार राज के नेतृत्व में राजभवन में भेंट की। शिष्टमंडल ने राज्य सरकार के मंत्री हफीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने के संबंध में राज्यपाल को एक ज्ञापन समर्पित किया। शिष्टमंडल ने मंत्री हफीजुल हसन द्वारा हाल ही में दिए गए वक्तव्यों को संविधान की भावना एवं मर्यादाओं के विरुद्ध बताते हुए सार्वजनिक जीवन एवं संवैधानिक पद की गरिमा के प्रतिकूल बताया है। इस संबंध में उन्होंने राज्यपाल से पहल किए जाने का अनुरोध किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...