पटना, नवम्बर 13 -- प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां से गुरुवार को राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 19 से 21 दिसंबर को चेन्नई में आयोजित हो रहे संगठन के 14वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करने का आमंत्रण दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि राज्यपाल ने सम्मेलन में शामिल होने का आश्वासन दिया है। इस सम्मेलन में देशभर के राज्यों के लगभग 500 शिक्षाविद हिस्सा लेंगे। एसोसिएशन ने राज्यपाल के समर्थन के लिए उनका आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...