संतकबीरनगर, जून 12 -- धर्मसिंहवा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बरघाट निवासी महेंद्र सिंह ने राज्यपाल को चिट्ठी भेजकर मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। पत्र में धर्मसिंहवा थानाध्यक्ष और हल्का के दरोगा पर मनमानी करते हुए फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र निवासी महेंद्र सिंह ने राज्यपाल को भेजे गए पत्र में कहा है कि कुछ वर्ष पहले गांव के ही एक व्यक्ति के लड़की की शादी में पैंतालीस हजार रूपए दिए थे। शादी खत्म होने के ज्यादा दिन बाद जब वे रूपए मांगने लगे तो उक्त व्यक्ति द्वारा आनाकानी करते हुए लगभग छह साल बिता दिया गया। बीते चौबीस अप्रैल को जब पैसा मांगने उसके घर गए तो गाली गलौज करने लगे। फर्जी मुकदमा में फंसा देने की धमकी देने लगे। महेंद्र सिंह ने चिट्ठी में बताया है कि इस घटना को चिट्ठी लिखकर दो बा...