रांची, अप्रैल 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। आदिवासी छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शुक्रवार को मिलकर तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसमें गुमला जिले में निर्माणाधीन विश्वविद्यालय का नाम पंखराज बाबा कार्तिक उरांव विश्वविद्यालय किया जाए। आरयू के अधीन कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति की भी मांग की गई। केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव के नेतृत्व में हुई इस मुलाकात में राज्य के विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव शीघ्र कराने के भी मुद्दे को रखा गया। सुशील ने कहा कि झारखंड के आदिवासी छात्र वर्षों से मूलभूत शैक्षणिक सुविधाओं से वंचित हैं। मौके पर मनोज उरांव बोले, सरकार का युवाओं के प्रति उदासीन रवैया उनके भविष्य के लिए घातक है। प्रतिनिधिमंडल में सुमित उरांव, विनोद उरांव, विवेक तिर्की, प्रियव्रत, दिनेश उरांव भी शामिल...