मधेपुरा, फरवरी 20 -- मधेपुरा। बीएन मंडल विश्वविद्यालय में बुधवार को आयोजित छठे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां के हाथों गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। गोल्ड मेडल, उपाधि और प्रमाण प्राप्त करने के लिए जैसे ही प्रतिभावान छात्रों के नाम की घोषणा होती थी वैसे ही उनका चेहरा खुशी से झूम उठता था। गोल्ड मेडल लेकर मंच से उतर रहे छात्र छात्राओं में गर्व की अनुभूति हो रही थी। राज्यपाल सह कुलाधिपति के हाथों गोल्ड मेडल पहनते वक्त छात्र छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यह खुशी उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रही थी। 2024 में बॉटनी विभाग के टॉपर आफरीन जबी ने कहा कि कुलाधिपति के हाथों सम्मानित होने पर गर्व की अनुभूति हो रही है। मेहनत का तोहफा मिला है। अब आगे कॉलेज शिक्षक के रूप में समाज और द...