पीलीभीत, मई 28 -- अगले माह राज्यपाल के संभावित दौरे को लेकर वैसे तो प्रशासनिक अमला अपनी तैयारियों में लगा हुआ है। इसी क्रम में सीएमओ ने पूरनपुर की पूरी स्वास्थ्य टीम अभी से ट्रांस क्षेत्र में लगा दी है। ऐसे में टीम के लोग रोजाना डेढ़ से दो सौ किलोमीटर की दूरी तय कर शारदा पार पहुंच रहे हैं। वहीं हजारा सीएचसी का स्टाफ अस्पताल में ही मौजूद रहता है। अगले सप्ताह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का संभावित दौरा ट्रांस क्षेत्र के गांव कबीरगंज में लगा हुआ है। इसकी प्रशासन ने अंदर ही अंदर अपनी तैयारी शुरु कर दी है। कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है। प्रशासन के साथ ही अन्य विभाग के अधिकारी गांव और क्षेत्र में काम भी कराने में जुट गए हैं। इन विभागों के अधिकारियों से कहीं अलग हटकर सीएमओ ने कर्मचारियों की परेशानी को ही नजरअंदाज कर दिया। दो दिन पहले से ही उन्होंने स्...