जमशेदपुर, दिसम्बर 10 -- जमशेदपुर। रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का प्लेटफार्म बुधवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस के लिए बदल गया। रेलवे ने वंदे भारत को टाटानगर स्टेशन के परिचालन शिड्यूल को बदलकर एक नंबर प्लेटफार्म पर लाया जबकि आमदिनों में डाउन लाइन की ट्रेनें 4-5 नंबर प्लेटफार्म पर आती है। इधर, राज्यपाल के आने से टाटानगर स्टेशन छावनी में तब्दील हो गया था। इस दौरान दर्जनों रेल अधिकारी भी स्टेशन पर मौजूद थे ताकि राज्यपाल की सुविधा का ध्यान रखा जा सके। बताया जाता है कि, राज्यपाल सोमवार को हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस से टाटानगर स्टेशन आकर जमशेदपुर सर्किट हाउस से सड़क मार्ग द्वारा ओडिशा के रायरंगपुर गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...