महाराजगंज, मार्च 5 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जनपद में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की गईं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुसहर और वनटांगिया ग्रामों में समाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों की सूची तैयार करने को कहा। उन्होंने इस संदर्भ में आयुष्मान योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि के लाभार्थियों की भी सूची तैयार करने के लिए निर्देशित किया। राज्यपाल के हाथों पोषण पोटली के वितरण कराए जाने के लिए भी पोटली तैयार करने के लिए सीएमओ को कहा। उन्होंने बीएसए, सहायक पर्यटक अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि को भी कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी तैयारियों को पूरा करने करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य विक...