अलीगढ़, अक्टूबर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। 15 अक्टूबर को राजा महेन्द्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का आगमन प्रस्तावित है। कार्यक्रम के मदेद्नजर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्यपाल के जनपद आगमन के दृष्टिगत डीएम संजीव रंजन, एसएसपी नीरज कुमार जादौन, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, अपर आयुक्त एवं रजिस्ट्रार वीके सिंह, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसपी ट्रैफिक प्रवीण कुमार सिंह यूनिवर्सिटी कैम्पस का निरीक्षण किया। ऑडीटोरियम सहित अन्य स्थानों को देखा। राज्यपाल की फ्लीट आने से लेकर वापिसी तक इस्तेमाल होने वाले रूट का भ्रमण किया गया। अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...