पटना, जनवरी 27 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब हो गई है। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजभवन में आयोजित राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के भोज में सीएम रविवार को शामिल नहीं हुए। इस वजह से उनकी प्रगति यात्रा भी स्थगित कर दी गई है। जेडीयू के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होने के बाद भी नीतीश कुमार गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने गांधी मैदान गए थे, लेकिन वहां उन्हें तबीयत में ज्यादा खराबी और काफी कमजोरी महसूस होने लगी। उसके बाद सीएम आवास में लौटने के बाद वे डॉक्टरों की देख-रेख में आराम कर रहे हैं। जेडीयू के एक सूत्र ने दावा किया है कि सीएम नीतीश कुमार मौसमी बुखार से पीड़ित हैं। उम्मीद है कि कुछ दिन आराम करने के बाद उनकी सेहत ठीक हो जाएगी। सीएम नीतीश रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर महादलित टोला में आयोजित ...