सोनभद्र, नवम्बर 11 -- सोनभद्र। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य का 12 नवंबर को जनपद में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसको लेकर मंगलवार को सिल्थम पटना गांव में चल रहे तैयारियों का सदर विधायक भूपेश चौबे, डीएम बीएन सिंह और सीडीओ जागृति अवस्थी ने स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया। राज्यपाल शिव मंदिर और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नीलांबर, पीताम्बर खरवार स्मृति सम्मान समारोह में 13 नवम्बर के प्रतिभाग करने के साथ ही आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे। डीएम ने बनाये जा रहे मंच व्यवस्था, पौध रोपण स्थल, बैरिकेटिंग के साथ ही परिसर में साफ-सफाई बनाये रखने के निर्देश सम्बन्धित को दिए। उन्होंने तैयारी में जुटे सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरी जिम्मेदारी से लगकर तैयार की गयी रूप-रेखा के अनुसार कार्य को ससमय पूर्ण कराया जाए। ...