लखीमपुरखीरी, मई 29 -- लखीमपुर। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दो दिवसीय दौरे पर दो जून को जिले में आ सकती हैं। इससे पहले उनका दौरा मई में प्रस्तावित था लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर दो जून कर दिया गया है। हालांकि अब भी राज्यपाल के दौरे को लेकर कोई प्रोटोकाल जारी नहीं हुआ है पर संभावित दौरे को लेकर अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। दो दिवसीय प्रस्तावित दौरे में राज्यपाल दो जून को जिले में आ सकती हैं। वह थारू बाहुल्य गांव बलेरा में चौपाल लगाकर गांव वालों से वार्ता करेंगी। गांव का निरीक्षण कर सकती हैं। इसके अलावा दुधवा नेशनल पार्क सभागार में अधिकारियों के साथ सरकार की योजनाओं की समीक्षा कर सकती हैं। राज्यपाल के दो दिवसीय दौरे को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। यह भी बताया जाता है कि राज्यपाल पीटीआर भी जा सकती हैं। राज्यपाल के कार्यक्रम की तैयारियों के ब...