वाराणसी, अक्टूबर 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल. जानी ने गुरुवार को काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। सुबह और दोपहर की पालियों में निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास और आवासीय परिसरों का दौरा किया। दोपहर के वक्त संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे डॉ. जानी ने परिसर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला छात्रावास और आवासीय परिसर का भी भ्रमण किया। आवासीय परिसर में कर्मचारियों और आचार्यों से बातचीत कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जानकारी ली। वहीं महिला छात्रावास की अंत:वासियों से भी सुविधाओं के बारे में पूछा। परिसर में बन रहे गेस्ट हाउस सहित अन्य कार्यों का जायजा लिया। विश्वविद्यालय में नई नियुक्तियों के संबंध में कुलपति के साथ बैठक की। न...