अलीगढ़, जनवरी 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विवि को हरा-भरा और पेड़ पौधे अधिक संख्या में लगाने के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। विवि में पौध रौपड़ के लिए आए सैकड़ों पौधे बिना लगाए ही सूख गए। विवि इसके लिए पीडब्ल्यूडी को जिम्मेदार बता रहा है। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विवि को स्थापित हुए करीब पांच वर्ष पूरे हो रहे हैं। पर विवि कैंपस में अभी तक पेड़ पौधे लगाने की गति पूरी तरह धीमी है। अब तक राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करीब पांच बार दौरा कर चुकी हैं। अपने हर दौरे में उन्होंने विवि कैंपस में हरियाली बढ़ाने के आदेश निर्देश दिए। पर अधिकारियों ने राज्यपाल के आदेशों की अनदेखी कर दी। अनदेखी इस प्रकार की कि सैकड़ों पौधे रोपने के लिए मंगाए गए। पर बिना लगाए वह पौधे पड़े पड़े सूख गए। अगर उन पौधों को समय से लगा दिया गया होता व...