बोकारो, जून 5 -- बोकारो, प्रतिनिधि। झारखण्ड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के बोकारो आगमन व कार्यक्रम को लेकर गुरूवार को दोपहर 3 बजे से रात्रि 7 बजे तक यातायात को सुव्यवस्थित रखने एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर निम्न व्यवस्था की गयी है। शाम 5 बजे से शाम 6:30 बजे तक सभी स्थान पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। इस बाबत चास अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री प्रांजल ढ़ांडा व ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत वाहनों को निर्धारित समय एवं स्थल पर रोकना सुनिश्चित करेंगे। रूट में किया गया बदलाव : पेटरवार से बोकारो शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों को बालीडीह टोल प्लाजा पर रोका जायेगा। पुरुलिया से आईटीआई मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को पिण्ड्राजोरा चेकपोस्ट पर...