बोकारो, जून 5 -- बोकारो, प्रतिनिधि। गुरुवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के दामोदर नदी तट समीप स्थित प्रस्तावित कार्यक्रम देवनद-दामोदर महोत्सव को लेकर बुधवार को उपायुक्त अजय नाथ झा व पुलिस अधीक्षक हरविन्दर सिंह ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान डीसी व एसपी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने राज्यपाल समेत अन्य अतिथियों के आगमन, वाहन पार्किंग, पंडाल, कार्यक्रम स्थल, आरती स्थल आदि को चिन्हित करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...