किशनगंज, जुलाई 24 -- किशनगंज, संवाददाता। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के आगमन को लेकर किशनगंज शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से हर एक चौराहो पर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। इस दौरान डॉग स्क्वायड की टीम पहुंचकर एयरपोर्ट सहित उपयुक्त स्थल की जांच कर रही थी। डीएम विशाल राज,एसपी सागर कुमार स्वयं व्यवस्था की मॉनेटरिंग कर रहे थे। हवाईअड्डा से कार्यक्रम स्थल तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट तक हर 200 मीटर की दूरी पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी। हवाईअड्डा के पास सुरक्षा घेरा बनाया गया था। 500 मीटर की दूरी तक किसी का भी प्रवेश वर्जित था। वही राज्यपाल के गुजरने वाले मार्ग में पंद्रह मिनट पहले ही आवागमन को रोक दिया गया था। कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा को लेकर डीएम विशाल राज,एसपी स...