लखीसराय, अगस्त 17 -- बड़हिया,एक संवाददाता। श्री जगदम्बा हिंदी पुस्तकालय के शताब्दी समापन समारोह में प्रदेश के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां के आगमन को लेकर हर स्तर पर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। जिला प्रशासन लगातार स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ और सुव्यवस्थित करने में जुटा है। शुक्रवार की शाम स्थानीय विधायक सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी पुस्तकालय पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। पुस्तकालय सभागार में समिति सदस्यों व आयोजक मंडल से विस्तारपूर्वक संवाद कर उन्होंने विषयवार तैयारियों को जाना। इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय के पीछे स्थित श्री राधा मोहन ठाकुरवाड़ी का भी अवलोकन किया। स्थानीय लोगों ने यहां जीर्ण-शीर्ण हो चुके ऐतिहासिक अखाड़ा सह व्यायामशाला की ओर ध्यान आकृष्ट कराया, जिस पर उपमुख्यमंत्री ने तत्काल सीओ को निर्देशित किया...