सीवान, नवम्बर 16 -- गुठनी, एक संवाददाता। जिले के स्थापना दिवस सह देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के शुभ अवसर पर आगामी 3 दिसंबर को जिले के मुस्तफाबाद में सीवान माटी की विभूतियां नामक पुस्तक का विमोचन तथा सम्मान सह भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में देश के कई नामचिन हस्तियां भी मौजूद रहेगी। इस कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति द्वारा गुठनी प्रखंड मुख्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के प्रख्यात साहित्यकार एवं शिक्षक डॉ मन्नू राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें कार्यक्रम की रूप रेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर शिक्षक संजय यादव ने कार्यक्रम के बारे में विधिवत जानकारी दी। मौके पर सीवान सांसद प्रतिन...