पीलीभीत, जून 1 -- पीलीभीत, संवाददाता। गांधी सभागार में राज्यपाल के दौरे के दृष्टिगत डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह और एसपी अभिषेक यादव के साथ तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का खाका तय किया गया। डीएम ने कहा कि राज्यपाल चार जून को सुबह 10.30 बजे जिले स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक और फिर रेडक्रास की बैठक गांधी सभागार में आयोजित होगी। बैठक में डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित समस्त योजनाओं और अन्य तैयारियां पूर्ण रखें। बैठक के बाद वे वन विभाग के मुस्तफाबाद गेस्टहाउस के लिए रवाना होंगी। पांच जून को राज्यपाल मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस में सुबह 10 बजे आंगनबाड़ी किट वितरित करेगी। इसके साथ ही संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा। इसके बाद चूका बीच जायेगी। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दि...