लखनऊ, फरवरी 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चली चर्चा में सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चला। नोकझोंक भी हुई। महाकुम्भ को लेकर विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधा तो सत्ता पक्ष ने पूरी मुस्तैदी से इसका जवाब दिया। शुक्रवार को शून्य काल में कांग्रेस की आराधना मिश्रा ने महाकुम्भ भदगड़ का मुद्दा उठाते हुए सवाल किया कि हादसे को स्वीकार करने में सरकार को 17 घंटे लग गए। इस अव्यवस्था के लिए प्रशासनिक तंत्र जिम्मेदार है। सरकार दावा करती है कि उसके राज में दंगे नहीं हुए तो फिर बहराइच व संभल में जो हुआ, वह क्या था? वहां तो बकायदा एफआईआर हुई और चार्जशीट दाखिल हुई। सपा के बागी विधायक मनोज पांडेय ने सत्ता पक्ष के काम की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने सभ्यता, संस्कृति व संस्कार का सम्मान करने का काम कि...