लखनऊ, फरवरी 17 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विधान परिषद में सरकार राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को 21 फरवरी की जगह 24 फरवरी को पास कराएगी। सत्र शुरू होने से पूर्व सोमवार को हुई विधान परिषद की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण पर होने वाले धन्यवाद प्रस्ताव को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी। इस दौरान कार्यसूची को एक़ स़शोधन के साथ अन्तिम रूप दिया गया। 21 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण प्रस्ताव को पारित किया जाना था लेकिन अधिक से अधिक सदस्यों को जनहित की मामलों पर विचार रखने तथा जनहित की समस्याओं को सदन की पटल पर रखे जाने के मद्देनजर अभिभाषण प्रस्ताव को पारित करने की तिथि को 21 फरवरी से बढ़ा कर 24 फरवरी करने पर सहमति बनी। 20 को बजट प्रस्ताव रखे जाएंगे और उस पर 24 फरवरी से चर्चा शुरू होगी। बजट प्रस्ताव को सत्र के अन्तिम दिन 5 ...