हाजीपुर, जनवरी 30 -- हाजीपुर। नि.सं. बिहार के राज्यपाल के अपर सचिव सुबोध चौधरी ने वैशाली के जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेन्द्र नारायण पर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का आदेश जारी कर दिया है। वैशाली के डीएम यशपाल मीणा के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही शुरू होगी। बताते चलें कि राज्यपाल के अपर सचिव के आदेश में बताया गया है कि जिला शिक्षा अधीक्षक पर सेवा निवृत्त शिक्षकों के बकाया भुगतान में विलंब करने, जन शिकायत मामले में अनियमितता बरतने और जन शिकायत निवारण के पारित आदेश का अनुपालन नहीं करने के मामले सहित अन्य कई अनियमितता का आरोप सामने आया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के विरुद्ध राज्य पाल के अपर सचिव ने विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है। मालूम हो कि जिला पदाधिकारी वैशाली के पत्रांक-03/मु०/गो० 31-08-24 ...