पीलीभीत, जून 1 -- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जनपदीय भ्रमण को लेकर तैयारियों का क्रम तेज हो गया है। जिला प्रशासन ने तैयारियों का रूट चार्ट बताकर अधिकारियों से दो जून तक काम पूरा कराकर रिपोर्ट मांगी है ताकि तीन जून को इसका स्थलीय सत्यापन कर मुतमईन हुआ जा सके। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने साफतौर पर कह दिया है कि किसी भी खामी पर अफसर जिम्मेदार से बच नहीं सकते। चार से छह जून के बीच राज्यपाल पीलीभीत भ्रमण पर रहेंगी। बताया गया कि दुधवा यानि लखीमपुर से सड़क मार्ग के जरिए राज्यपाल सीधे अतिथि गृह पहुंचेंगी। यहां से गांधी सभागार आएंगी और अफसरों व रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों संग बैठक करेंगी। इसी क्रम में राज्यपाल के आगमन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिस रूट से राज्यपाल आएंगी, उस रूट को चमकाया जा रहा है। साफ-सफाई से लेकर गोवंश आदि की स्थितियों को अन...